हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । हजारीबाग पुलिस के तेवर बदलने से अपराधियों में हड़कंप है। जिले के कुख्यात अपराधियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पिछले चार माह में एसपी ने जितनी बड़ी कार्रवाई की है। इससे अपराधियों में दहशत व्याप्त हो गया है। हार्डकोर उग्रवादी से लेकर रंगदारी मांगने वाले बदमाश एसपी के टार्गेट पर थे। एसपी अंजनी अंजन ने जब योगदान दिया था तब एक के बाद अपराधी घटनाएं हो रहे थे। लेकिन जब उन्होंने एक्शन लेना शुरू किया तो अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है। एक सप्ताह के अंदर हजारीबाग पुलिस ने जहां एक करोड़ के इनामी माओवादी सहित तीन इनामी उग्रवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। वही हजारीबाग एसटीएफ ने व्यवसायियों बीच रंगदारी को लेकर आतंक मचाने वाले उत्तम यादव को मुठभेड़ में मार गराया है। शराब माफिया, अपहरण कां...