हजारीबाग, सितम्बर 15 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को संगठन सृजन 2025 को लेकर बैठक की गई । इस मौके पर हजारीबाग नगर कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव को लेकर रायशुमारी की गयी। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह चयन समिति के चेयरमैन शैलेन्द्र कुमार यादव ने की। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि नगर कांग्रेस के 36 वार्डो में संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूति प्रदान करना कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप नगर में मजबूत होंगे तो इसका अच्छा संदेश ग्रामीण क्षेत्रों में अपने आप ही पहूंच जाता है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश झा, परवेज अहमद, जावेद इकबाल और मनोज नारायण भगत के नामों पर आम सहमती न बनने पर चयन समिति ...