हजारीबाग, अगस्त 12 -- झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक नए कोयला खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों और एनटीपीसी तथा प्रशासन के अधिकारियों के बीच विवाद के बाद कम से कम 12 लोग घायल हो गए। घटना बड़कागांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत बादम कोयला खनन स्थल पर हुई। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एनटीपीसी बादम में एक नई कोयला खनन परियोजना शुरू करने वाली है।क्या है पूरा मामला बड़कागांव प्रखंड के महुगाई कला पंचायत के सुकुल खपिया गांव में स्थित पंचायत सचिवालय में एनटीपीसी की बादम कोयला खनन परियोजना के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित थी। ग्राम सभा की सूचना पर गोंदलपुरा, बादम, राउत, पारा सहित अन्य गांवों के ग्रामीण भारी संख्या में विरोध के लिए पहुंच गए। अचानक भीड़ उग्र हो गई, ग्रामीणों और कंपनी के अधिकारियों के बीच झड़प होने लगी, जिसके बाद पथर...