पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पूरनपुर संवाददाता। मिट्टी के अवैध खनन को लेकर प्रशासन की चुप्पी हजारा क्षेत्र में एक की मौत होने के बाद भी नहीं टूट पा रही है। यही नहीं संबंधित विभाग के जिम्मेदार भी इस और को ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते मध्यरात्रि से ही शहर के अलावा आसपास के गांव में इसका खेल शुरू हो जाता है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और मैसेज भी वायरल हो रहे हैं। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि खनन को लेकर कार्रवाई जारी है। थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव में अवैध खनन लगी ट्राली से कुचलकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद लगा था कि अवैध खनन को लेकर प्रशासन काफी गंभीर होगा, लेकिन ऐसा कहीं से कहीं तक कुछ नहीं हो पाया है। मिट्टी का अवैध कारोबार लगातार समूचे तहसील क्षेत्र में ...