मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधेपुर, निज संवाददाता। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर शुक्रवार को पचही गांव में शांति जुलस के तहत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस जुलूस-ए-मोहम्मदी में पचही, आदित्यडीह, भलुआही टोला एवं लौफा नवटोलिया गांव के हजारों लोगों ने भाग लिया। मौलाना रुस्तमूल कादरी के नेतृत्व में शांति जुलूस पचही गांव स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण से निकलकर पचही मदरसा टोला, फुलवारी टोला एवं लौफा नवटोलिया का परिभ्रमण किया। शांति जुलूस जब पचही मदरसा स्थित मौलाना मुफ्ती अब्दुल जलील साहब के मजार पर पहुंचा तो कुछ अकीदतमंदों ने उनके मजार पर चादरपोशी भी की। शांति जुलूस में मौलाना रुस्तमूल कादरी, मुफ़्ती फखरुद्दीन रजवी, मुखिया मुमताज अंसारी, मौलाना सलीम अख्तर बेलाली, मौलाना अब्दुल कदिर, महमूद अंजुम, मो जहांगीर, अब्दुर रज्जाक, लालगीर, मास्...