आजमगढ़, सितम्बर 6 -- आजमगढ़। हजरत मोहम्मद के संदेशों से लोगों को अवगत कराने के लिए जमात इस्लामी हिंद पांच से 14 सितंबर तक अभियान चला रहा है। प्रबंध समिति के सदस्य मौलाना मोहम्मद उमर असलम इस्लाही ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हजरत मोहम्मद के सार्वभौमिक और इंसानी भलाई के संबंध में दी गई शिक्षाओं से लोगों को अवगत कराना है। जिलाध्यक्ष मौलाना अहमद कलीम ने बताया कि इसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक सभाएं, गोष्ठियां और कांफ्रेंस होंगी। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद आरिफ इस्लाही, तथा प्रोग्राम के संयोजक मौलाना अब्दुल वासे भी उपस्थित थे। मानदेय बढ़ोतरी और कैशलेस इलाज की घोषणा का स्वागत तहबरपुर। शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के मानदेय वृद्धि के साथ कैशलेस इलाज के सुविधा की घोषणा पर क्षेत्र के शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...