हरदोई, जनवरी 22 -- पिहानी। मोहल्ला मीरसराय में बुधवार रात कासिम अली के अजाखाने में हज़रत बीबी ज़ैनब की याद में एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें दूर-दराज़ से आए शायरों और स्थानीय अकीदतमंदों ने शिरकत की। कार्यक्रम की सदारत व तकरीर मौलाना वजीहुल हसन ने की। संचालन मौलाना जुलकद्र ने किया। मुशायरे में मिसरा-ए-तरह से पैग़म्बरों की ज़बान पर ज़ैनब का नाम है पर देश के नामचीन शायरों ने अपनी- अपनी शायरी पेश की। मुशायरे में वाक़िफ़ पिहानवी, मौलाना गौहर अली, मौलाना रैहान अब्बास रिज़वी, मौलाना अली मुरतज़ा घौसी, मौलाना सलमान अब्बास जारचवी, मौलाना शेर अली, मौलाना मुहम्मद अब्बास क़ुम्मी व मौलाना मुन्तज़िर लखनवी, ख़ैर अली, शौजब, अब्बास, शबीह हसन, सज्जाद, कायम, काशिफ, साकिब, जमन, राज, इरफ़ान, कायम, शाहजेब व गौहर आदि ने कलाम पेश किया। डॉ.कुमेल तुराबी ...