हरदोई, जनवरी 22 -- पिहानी। मोहल्ला मीरसराय में बुधवार रात कासिम अली के अजाखाने में हज़रत बीबी ज़ैनब की याद में एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें दूर-दराज़ से आए शायरों और स्थानीय अकीदतमंदों ने शिरकत की। कार्यक्रम की सदारत व तकरीर मौलाना वजीहुल हसन ने की। संचालन मौलाना जुलकद्र ने किया। मुशायरे में मिसरा-ए-तरह से पैग़म्बरों की ज़बान पर ज़ैनब का नाम है पर देश के नामचीन शायरों ने अपनी- अपनी शायरी पेश की। मुशायरे में वाक़िफ़ पिहानवी, मौलाना गौहर अली, मौलाना रैहान अब्बास रिज़वी, मौलाना अली मुरतज़ा घौसी, मौलाना सलमान अब्बास जारचवी, मौलाना शेर अली, मौलाना मुहम्मद अब्बास क़ुम्मी व मौलाना मुन्तज़िर लखनवी, ख़ैर अली, शौजब, अब्बास, शबीह हसन, सज्जाद, कायम, काशिफ, साकिब, जमन, राज, इरफ़ान, कायम, शाहजेब व गौहर आदि ने कलाम पेश किया। डॉ.कुमेल तुराबी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.