भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रेलवे स्टेशन चौक स्थित हजरत बिजली शाह रहमतुल्लाह अलैहे का 259वां उर्स-ए-पाक गुरुवार रात को धूमधाम से मना। इस अवसर पर जश्न- ईद-ए-मिलादुन्नबी व नातिया कार्यक्रम हुआ। मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि बुजुर्गों ने मोहब्बत व भाईचारा का पैगाम दिया है। खानकाह-ए-शहबाजिया के उप सज्जादानशीन सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जलसा को सैयद शाह मो. अहरार आलम शहबाजी व मुफ्ती बिलाल अशरफ ने भी जलसा को संबोधित किया। शोयरा मोहम्मद फहीम, मोहम्मद शादाब, अरशद बनारसी, गुलाम रब्बानी, हाफिज गुलजार ने हजरत की शान में एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश किया। संचालन मो. आरिफ हसन सिद्दिकी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अराकीन इंतेजामिया कमेटी बिजली शाह रहमतुल्ला...