भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनाली चौक स्थित हजरत घुरन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को मनाया गया। दरगाह शरीफ के खादिम मो. अशरफ ने बताया कि शाम में दरगाह शरीफ में चादरपोशी की रस्म अदा की गई। इसके बाद देर शाम से कव्वाली का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि उर्स-ए-पाक में जिले के साथ-साथ बिहार के विभिन्न जिलों के साथ दिल्ली, मुंबई, बंगाल, झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद जियारत करने शामिल हुए और हजरत की दरगाह पर चादरपोशी कर दुआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...