गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला। जिला मुख्यालय से महज सात किमी दूर स्थित खानकाह ए चिश्तिया असदकीया नूरिया अरमई शरीफ में 26-27 दिसंबर को दो दिनी उर्स कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती संजरी के 814वें उर्स के अवसर पर किया जायेगा। पहले दिन, 26 दिसंबर को शाम चार बजे महफिल समा और कुल शरीफ,उसके बाद नमाज मगरिब और जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन 27 दिसंबर को सुबह कुरान खानी, सुबह नौ बजे से आखिरी कुल शरीफ और दुआ ए खैर किया जाएगा।यह जानकारी सज्जादा नशीन खानकाह ए असदकीया चिश्तिया अरमई शरीफ,सैयद शाह अतहरुद्दीन असदकी चिश्ती ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...