सीवान, दिसम्बर 26 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के सफी छपरा गांव स्थित हजरत आयशा जामिअतुल बन्नात मदरसे में जोगापुर कोठी निवासी इम्तियाज अहमद के द्वारा आसिफ जिलानी के उपस्थिति में नि: शुल्क अध्ययन कर रही डेढ़ सौ यतीम और गरीब बच्चियों के लिए ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल, स्वेटर, जैकेट टोपी शूज़ का वितरण किया गया। इसके अलावा मदरसे के कार्यों के लिए एक कंप्यूटर प्रिंटर दान किया गया। मदरसा सदर कामरेड कमालुद्दीन अहमद, सचिव अली असगर, प्राचार्य अलीमा श्यमा शहनाज, मदरसा इंचार्ज मौलाना शादाब, अंग्रेजी ट्रेनर सैयद अलाउद्दीन मदरसा सदर कामरेड कमालुद्दीन अहमद ने बताया कि बच्चियों के मजहबी तालीम देने के लिए इस मदरसा का निर्माण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...