जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। हजरत इमाम अली अलैहिस्सलाम की शान में मरहूम सैय्यद अली शब्बर के निवास मोहल्ला अजमेरी में शायरों ने हजरत अली की शान में अपने कलाम पेश किए। कसीदे सुनकर श्रृद्धालु मंत्रमुग्ध होते रहे और ख़ूब वाह वाही किया। इससे पहले महफिल का आगाज मौलाना सैयद मो. शाजान जैदी ने कुरआन-ए-पाक की तिलावत से किया और हजरत अली की हयाते जिंदगी का ज़िक्र किया। महफिल में डा. महमूद मोहम्मदाबादी का मिसरा आज किस नूर से काबे में उजाला होगा रहा, जिसपर शायरो ने अपने कलाम पेश किये। इस दौरान मौलाना आबिद रजा मोहम्मदाबादी ने पढ़ा कि जिसने दिल उलफते हैदर से सजाया होगा, इज्जतें पाएगा फिरदौस ठिकाना होगा। ऐतेशाम जौनपुरी ने पढ़ा जितना मुफ्ती तेरा फतवो में इजाफा होगा, उतना ही जिकरे अली और भी ज्यादा होगा। इसके अलावा महफिल में शायरो कैफी मोहम्मदाबा...