गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर। गोरखपुर यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हकीम मोहम्मद साहब के निधन पर शोक जताया है। उनका निधन 13 सितंबर को हो गया था। इस दौरान डॉ. समी अख्तर ने बताया कि अहमद साहब का निधन कमेटी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान* डॉ मोहम्मद अफजल सिद्दीकी, *डॉ. मोहम्मद इमरान, *डॉ. जुनैद अहमद, *डॉ. अमजद अंसारी, *डॉ. इकबाल अहमद, *डॉ. इकरामुल्लाह, *डॉ. मुनीर आलम, *डॉ. सिराज अहमद, *डॉ. जफरुद्दीन, *डॉ. महताब आलम, **डॉ. मोहम्मद असद, *डॉ. नाज़िया बी, *डॉ. सकीना, *डॉ. मोहम्मद फैजान, *डॉ. फैज अहमद, *डॉ. जैगम अली खान, *डॉ. कायनात अमन ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...