दुमका, जनवरी 15 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विद्यास्थली आवासीय प्रतियोगिता निकेतन हंसडीहा के प्रांगण में दही-चूड़ा भोज का आयोजन पारंपरिक एवं सांस्कृतिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मकर संक्रांति पर्व की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक महत्ता की जानकारी दी गई। शिक्षकों ने बताया कि यह पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है जो जीवन में सकारात्मकता, नई ऊर्जा एवं अनुशासन का संदेश देता है। दही-चूड़ा भोज के माध्यम से बच्चों को पारंपरिक खान-पान संस्कृति से अवगत कराया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, आपसी सहयोग एवं भाईचारे का भाव देखने को मिला। विद्यालय प्रबंधन ने कहा क...