दुमका, जनवरी 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि।हंसडीहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना हंसडीहा-देवघर नेशनल हाईवे पर गोराडीह गांव के समीप हुई, जहां सड़क पार कर रहे गांव निवासी जियालाल मुर्मू को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने कुचल दिया। घटना में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक अपने खेत से धान का पुआल लेकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने करीब 20 किलोमीटर तक पीछा कर भाग रही कार को पकड़ लिया। जाम स्थल पर अंचल अधिकारी राहुल कुमार शानू और थाना प्रभारी अजीत यादव पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मृतक अपने पीछे दस वर्षीय पुत्र को छोड़ गया ...