चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मकर पर्व के अवसर पर आसनतलिया स्कूल मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुआ। फाइनल में मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण महतो, ग्रामीण मुंडा और पंचायत समिति सदस्य नरसिंह बोदरा उपस्थित हुए। इस दौरान बच्चों के दाड़ में कुश सामड, अखिलेश बोदरा, बच्चों का मेंढ़क रेस में हरिराम होनहागा, जुलेन्द्र लमाय, लड़कियों की दौड़ में सपना बोदरा, रेखा सुमरुई, बच्चों के रेल रेस में आशीष धोबा, समीर लमाय, आटा रेस में आशीष धोबा, घनश्याम बोदरा, जवानों के रेस में कुलदीप बोदरा, राहुल गुईया, महिलाओं की हंडी फोड़ में अनिता सरदार, रायमोनी सरदार, जीके में परमित प्रधान, प्रमेश्वर महतो क्रमश: प्रथम व द्वितीय विजेता रहे। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने सभी विजेत...