गंगापार, नवम्बर 15 -- हंडिया। हिन्दुस्तान संवाद हंडिया हसील में कार्यरत कर्मचारियों तथा प्राइवेट कर्मियों द्वारा खुलेआम कास्तकार तथा फरियादियों से की जा रही अवैध वसूली तथा एसडीएम तहसीलदार के कार्यालय से निरंतर गायब हो रही राजस्व मुकदमे की फाइलों से आहत वकील अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर आक्रोशित हो उठे। समाधान दिवस में पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। जनसुनवाई के लिए पहुंचे एसडीम रावेंद्र सिंह तथा तहसीलदार को भी कुर्सी से उठाकर जमीन पर बैठा दिए। डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे जिससे समाधान में एक भी फरियादियों की जनसुनवाई नहीं हो सकी। परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मिश्र मंत्री सत्येंद्र पांडे के आह्वान पर जुटे वकीलों का आरोप है कि पूरी तहसील के अधिकारी कर्मचारी खुले आम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। वरासत तथा दाखिल खारिज जैसी...