चतरा, सितम्बर 17 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में हर साल बिहार के गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला और बोधगया में होने वाले कालचक्र पूजा से पूर्व काफी संख्या में कुत्तों का झुंड अचानक देखने को मिलता है। इस वर्ष भी पिछले एक सप्ताह से हंटरगंज में पहुंचे बाहरी कुत्तों का झुंड आतंक मचाए हुए हैं। 15 से 20 कुत्तों का कई झुंड अलग-अलग जगह पर देखने को मिल रहा है। बिहार से छोड़े गए यह कुत्ते लोगों के लिए परेशानी के सबक बन गए हैं। सड़क पर अचानक कुत्तों के झुंड आ जाने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वहीं यह कुत्ते पालतू मुर्गी और बकरी के लिए काल बने हुए हैं। मौका पाते हैं बकरी और मुर्गी को उठाकर ले जा रहे हैं और उसे मार कर चट कर जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि गया में लगने वाले पितृ पक्ष मेला से पूर्व आवारा कुत्तों को पड़कर हंटरगंज क्षेत्...