चतरा, दिसम्बर 22 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में रविवार को अवैध बालू उठाव और उत्खनन के विरुद्ध कई बालू घाट पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के पीछे नीलांजना नदी से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया। हंटरगंज में पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध बालू उठाव के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद बालू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं।लगातार नदी से बालू उठाव किया जा रहा है। जप्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टर के विरुद्ध करवाई हेतु खनन विभाग चतरा को भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की अवैध बालू उठाव के विरुद्ध करवाई जारी रहेगा। अभियान में एएसई अजय महतो सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...