रामपुर, दिसम्बर 28 -- दीवार बनाने के विवाद के बाद हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने बताया कि इंड्रा गांव निवासी मुकेश व अंकित के बीच दिवार बनाने के विवाद के बाद हंगामा कर रहे थे। मौके पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए थे व ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और शांति भंग में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...