चित्रकूट, जनवरी 19 -- चित्रकूट, संवाददाता। मुख्यालय कर्वी के एसडीएम कालोनी में संचालित राजकीय संप्रेक्षण गृह में एक दिन पहले स्थानांतरण के विरोध में खुद को कमरे में बंद कर हंगामा काटने वाले चार बाल अपचारी दूसरे जनपद भेज दिए गए। बवाल शांत होने के बाद चारो की रात में ही रवानगी कर दी गई। इसके साथ ही संप्रेक्षण गृह में अब स्थिति सामान्य नजर आने लगी है। एक दिन पहले रविवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध चार बाल अपचारियों ने जमकर उत्पात मचाया था। पिछले महीने फोन के जरिए एक व्यापारी को धमकी देने के मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने इन चारो को दूसरे जनपदों के बाल सुधार गृह में भेजने के आदेश जारी किए थे। जिसके विरोध में इन चारो ने खुद के साथ ही अन्य बाल अपचारियों को कमरे में बंद कर लिया था। करीब तीन घंटे बाद अधिकारियों के काफी प्रयास पर दर...