मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मोतीपुर। नगर परिषद के वार्ड दस सिंगैला शंकर टोला में बुधवार की रात शादी समारोह में नशे की हालत में हंगामा करने के विरोध पर पड़ोसियों ने समाजसेवी श्यामबाबू कुमार की पिटाई कर दी। बचाव में आए भाई लालबाबू साह पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया। घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर लालबाबू साह ने पड़ोस के ही सुधीर कुमार, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, शिवजी साह, सुखरी साह के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...