मेरठ, जून 15 -- मेरठ। भावनपुर क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार सुबह एक बार फिर पचगांव पट्टी गांवड़ी के एक खेत में चार से पांच गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर आंदोलन का ऐलान किया है। नूरनगर निवासी सतपाल का पचगांव पट्टी गांवड़ी में खेत है। खेत की बुवाई गांव निवासी सतीश तोमर करता है। शनिवार सुबह सतीश खेत में पानी लगाने पहुंचे तो उनकी नजर कुत्तों पर पड़ी जो मांस के टुकड़े खींचकर ले जा रहे थे। पास जाकर देखा तो भारी मात्रा में पशुओं के अवशेष पड़े थे। सतीश ने सूचना खेत मालिक के साथ ग्रामीणों को दी। कुछ देर में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। काफी संख्या में पशुओं का कटान यहां किया गया था। गोकशी की सूचना म...