गिरडीह, जनवरी 24 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतगढ़वा में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़ा चावल देखकर भड़के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे तो किचन में काफी गन्दगी देखने को मिला। किचन में सड़ा चावल, दाल देखने को मिला। जिसके बाद सचिव से पूछताछ करने पर उन्होंने सटीक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद गांव में जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने विद्यालय के सचिव पर आरोप लगाया है कि विद्यालय के किताब व कॉपी भी बेच दिए गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़ा हुआ चावल खाने से बच्चे बीमार भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हमेशा मध्याह्न भोजन भी बच्चों के बीच वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से जा...