बेगुसराय, जनवरी 21 -- बीहट, निज संवाददाता। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों को की मौत हो गई। पहली घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस पटेल चौक के निकट नेशनल हाइवे 28 पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। इसमें वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर बरौनी थाना पुलिस उसे लेकर बेगूसराय गई और वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के सोमनाहा निवासी 28 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है। विशाल बीहट नगर परिषद के वार्ड 24 मथुरापुर टोला स्थित अपने ससुराल से बाइक से वापस अपने घर समस्तीपुर जा रहा था। पटेल चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा और उसके बाद तेघड़ा की ओर से आ रहे एक दूसरे वाहन ने उसे रौंद दिया। बीच सड़क पर दुर्घटन...