बाराबंकी, जुलाई 9 -- बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला, रामनगर, हैदरगढ़ व असंद्रा थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने मारी टक्कर: सूरगंज संवाद के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रुहेरा गांव निवासी सहजराम उर्फ ननकऊ (38), गेंदलाल (42) व बनमऊ गांव निवासी अनिल यादव (35) मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। मंगलवार शाम को मजदूरी करके तीनों लोग बाइक से विकपुरवा टेढ़ी पुलिया चौराहे पर जा रहे थे। इसी दौरान सूरतगंज से सुढ़ियामऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ज...