बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला व मसौली थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के घर में कोहराम मचा है। सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा: सूरतगंज संवाद के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बल्लोपुर चौराहे पर रविवार देर शाम जुबराइल का नौ वर्षीय बेटा आलवेज पेट्रोल पंप के पास अकेले सड़क पार कर रहा था। तभी हेतमापुर की ओर से आ रहे एक भार वाहन के चालक ने उसे टक्कर मार दी। परिवार वाले निजी वाहन से लेकर उसको सूरतगंज सीएचसी जा रहे थे। लेकिन सीएचसी पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते परिवारजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना करने वाले वाहन पर टेंट सामान लदा हुआ था। भार वाहन...