वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग की क्रिटिकल कॉरिडोर रिपोर्ट के आधार पर सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए थानावार रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। एडीएम सिटी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर हादसों की रोकथाम के लिए राजमार्गों से जुड़ने वाली अंडरपास की सर्विस रोड तथा गांव की सड़क और अन्य मार्गों (ओडीआर) पर एनएचएआई स्पीड ब्रेकर या रम्बल स्ट्रिप बनाए। इसके साथ ही हादसे के हॉट स्पॉटों के समीप निकटतम ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाने पर जोर दिया, जिससे दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। एडीएम ने जिला पंचायती र...