अररिया, दिसम्बर 26 -- पटेगना। एक संवाददाता बैरगाछी-सिकटी मुख्य मार्ग में बीड़ी पुल के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार सुबह ताराबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मदनपुर थाना अंतर्गत मदनपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या 14 स्थित गर्भु भाग कनैन गांव निवासी बमनारायण मंडल के बेटे सुनील मंडल के के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते हीं मृतक के घरों में कोहराम मच गया। वहीं ताराबाड़ी थाना पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी मुताबिक सुनील मंडल बुधवार को अपने ससुराल ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरौना भोजपुर पंचायत के बीड़ी...