भभुआ, जून 7 -- (पेज चार) भभुआ। एनएच 219 पर ककुनहिया नदी पुल के उस पार शनिवार की शाम अनियंत्रित बाइक के पलट जाने से उसपर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पास में ड्यूटी पर तैनात यातायात प्रभारी श्रीकांत पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में युवक को सदर अस्पताल लेकर आए। घायल शाहीद राइन भभुआ वार्ड नंबर 16 निवासी मस्जिद राइन का पुत्र है। वह मोहनियां गया था। वहां से वह बाइक से भभुआ आ रहा था। घायल ने बताया कि जब वह मंडल कारा के पास पहुंचा तो उसके घर से फोन आ गया। वह फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...