बलिया, जुलाई 14 -- बैरिया। सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इलाके तालिबपुर निवासी चंदन वर्मा ने पुलिस को बताया है कि मेरे पिता 70 वर्षीय जवाहिर वर्मा शुक्रवार की सुबह जल यात्रा में किसी के साथ गंगा नदी जा रहे थे। इस दौरान सूघर छपरा ढाला के पास डम्पर चालन ने टक्कर मार दिया। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभी होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। बनारस लेकर जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी। लोगों का कहना है कि डम्पर निमार्णाधीर ग्रीनफिल्ड-वे के लिए गिट्टी लेकर जा रहा था। एसओ राकेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन की ...