औरैया, नवम्बर 12 -- अजीतमल, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, सैदपुर निवासी रितेश पुत्र देशराज सिंह 10 नवंबर को किसी कार्य से अटसू कस्बे के बाजार जा रहा था। बताया गया कि जैसे ही वह जनिसनगर रोड के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और घायल के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने रितेश की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की ...