कौशाम्बी, जनवरी 14 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के मोहनी चौराहे पर मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। धूमनगंज थाने के असवां पीपलगांव निवासी 23 वर्षीय नवरंग यादव पुत्र चुन्नू लाल मंगलवार की रात अपने साथी आशुतोष और शौर्य चतुर्वेदी के साथ एयरपोर्ट स्थित चाय की दुकान पर गए थे। वापस लौटते समय मोहिनी चौराहा पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में नवरंग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी...