बाराबंकी, जनवरी 13 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर रात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायल महिला को सीएचसी हैदरगढ़ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी को मामूली चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बिहार के जिला समस्तीपुर थाना ताजपुर के गांव रतनपुरा निवासी लाल बहादुर की पत्नी मीना देवी (44) अपने रिश्तेदार रंजन राज के साथ दिल्ली से अपने घर कार से जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 48.4 पर मंगलवार की रात लगभग दस बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन चालक ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें मीना देवी घायल हो गई। जबकि कार में सवार रिश्तेदार रंजन लाल व अन्य तीन लोगों को हल्की चोटे आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...