सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- चांदा, संवाददाता सड़क पार करते समय बालक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बालक गम्भीर रूप से घायल हुआ। मंगलवार को चांदा कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मार्ग पर रामनगर गांव के पास एक बालक को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। बालक की पहचान आदित्य निषाद (6) पुत्र फूलचन्द्र निषाद निवासी ग्राम रामनगर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। गम्भीर रूप से घायल बालक आदित्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बालक की हालत गम्भीर होने की दशा में जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...