हरदोई, नवम्बर 4 -- माधौगंज। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर कटरा हाईवे मार्ग के किनारे एक पैलेस के सामने बाइक सवार युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सोमवार शाम गश्त कर रही पुलिस ने घायल को माधौगंज सीएचसी में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक मल्लावां कोतवाली के गांव ईश्वर पुर साई निवासी विमल कुमार खेतीबाड़ी करता है। पिता सोनेलाल ने बताया कि वह बाइक से घर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाईयों में मझला था। उसकी अभी शादी नही हुई थी। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएग...