मधेपुरा, जनवरी 17 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज- मधेपुरा एनएच 107 पर दीनापट्टी हॉल्ट के पास शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे दूध के टैंकर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को मुरलीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माणाधीन एनएच 107 के कारण वहां से वन-वे ट्रैफिक किया गया है। इसी दौरान टैंकर से टकरा कर बाइक चालक हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बाइक चालक को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. मेराज आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के जोरगंज वार्ड 12 निवासी रामचंद्र साह (45) के रूप में हुई। बताया जा रह...