मिर्जापुर, जून 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। एक बाइक सवार पेड़ में टकराया वहीं दूसरा बोलेरो की चपेट में आ गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात व लालगंज थाना क्षेत्रों में दुर्घटना हुई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के हर्दी बहुती गांव निवासी 17 वर्षीय हरीओम पुत्र रामजतन हाईस्कूल का छात्र था। वह अपने रिश्तेदार के साथ देर शाम पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात लगभग एक बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही देहात कोतवाली के खजुरी नदी के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में हरीओम की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक बाल बाल बच गया। पुल...