मधुबनी, जनवरी 25 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के टेकना टोल के निकट कोसी पश्चिमी तटबंध पर रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी हो गए। यह घटना बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। जख्मी बाइक सवार भेजा फ़क़ीरना टोला के पति-पत्नी राणा सदाय(40) तथा उनकी पत्नी उषा देवी(38) बतायी गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई राज कुमार सिंह पुलिस कर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों जख्मियों को भेजा थाना के एएसआई राज पुलिस द्वारा मधेपुर पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ चन्द्र विजय चौबे ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी घर से बाइक पर सवार होकर घर से निकले। बाइक जैसे ही भेजा चौक से आगे टेकना टोल के नजदीक ...