मधुबनी, अगस्त 26 -- झंझारपुर (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। मधुबनी के लौकही में सोमवार को आयोजित एनडीए के कार्यक्रम से लौट रहीं पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। एनएच 27 पर खोपा के आगे सांसद की गाड़ी में पीछे से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पूर्व सांसद की गाड़ी आगे जा रही एस्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई। हादसे में पूर्व सांसद के पैर में चोट आई है। उनका इलाज अड़रिया संग्राम के निजी हॉस्पिटल में किया गया। डॉ. उमेश राय ने बताया कि उनके पैर में काफी चोट है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें भागलपुर स्थित घर जाने दिया गया। पूर्व सांसद के साथ पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी अड़रिया संग्राम पहुंचे थे। दूसरी तरफ, पीछे से टक्कर मारनेवाली स्कॉर्पियो लौकही से दरभंगा जा रही थी। उ...