मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। अहरौरा में पीछे से ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया था। एक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने कुछ देर बाद जाम हटाया। वहीं ड्रमंडगंज में बाइक सवार खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गए थे। अहरौरा संवाद अनुसार क्षेत्र के घाटमपुर गांव निवासी 18 वर्षीय आनंद कुमार साहनी अपने साथी 19 वर्षीय ऋषि कुमार और 18 वर्षीय साहिल यादव संग स्कूटी से अहरौरा की ओर जा रहे थे। शाम लगभग छह बजे स्कूटी सवार जैसे ही बाराडीह गांव के सामने पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार आनंद साहनी की मौके...