औरैया, दिसम्बर 27 -- नेशनल हाईवे पर दयालपुर कट के पास शनिवार शाम रॉन्ग साइड से आ रहे तीन पहिया टेंपो की टक्कर से बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर सभी को चिचौली अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली औरैया पुलिस के अनुसार शनिवार को करीब चार बजे दयालपुर कट पर टेंपो और बाइक की भिड़ंत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बाइक संख्या यूपी 79 एएफ 9631 चला रहे अखिलेश निवासी मढ़ापुर, कोतवाली औरैया अपनी पत्नी रूबी और दो बच्चों आयुष व छवि के साथ कानपुर की ओर से औरैया आ रहे थे। इसी दौरान औरैया से कानपुर की दिशा में दयालपुर कट से रॉन्ग साइड जा रहे तीन पहिया टेंपो संख्या...