चतरा, नवम्बर 4 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मैन चौक के समीप स्थित केसरी पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग लावालौंग मुख्य चौक की ओर से ऑटो पर सवार होकर आ रही थीं, तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही लावालौंग थाना के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से चतरा सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों में सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत अंतर्गत संदीली गांव निवासी चंपा कुमारी (18 वर्ष), आरती कुमारी (16 वर्ष) तथ...