मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- थाना क्षेत्र के धमात गंग नहर पर तीन दिन पूर्व हरिद्वार से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता- पुत्र को टक्कर मार दी थी, जिसमें पिता दिलशाद की मौत हो गयी थी, जबकि घायल पुत्र का उपचार मुजफ्फरनगर चल रहा था। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान पुत्र अर्श (22) ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसें में पिता पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है पूरे गांव में शोक छाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...