सोनभद्र, सितम्बर 19 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव के पास मिर्जापुर-राबर्ट्सगंज मार्ग पर शुक्रवार की सुबह हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान टे्रलर चालक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे टे्रलर चालक की उसी में फंसकर दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से चालक के शव को बाहर निकलवाया। गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के ताजपुर तुर्रा गांव निवासी 30 वर्षीय कामरान पुत्र सदरूद्दीन टे्रलर लेकर मिर्जापुर की तरफ से सोनभद्र की तरफ आ रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग पौने आठ बजे जैसे ही वह राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव के समीप मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान आगे जा रहे हाइवा को ओवरटेक करने लगा। हाइवा को ओवरटेक करते समय वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टक...