चतरा, जनवरी 14 -- लावालौंग, प्रतिनिधि । जबड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास दो दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सीता बिरहोर की हालत में सुधार नहीं होने की सूचना पाकर प्रमुख पति श्रवण रजक सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता की स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से बातचीत के दौरान उन्होंने पाया कि सीता बिरहोर की स्थिति दिन-ब-दिन नाजुक होती जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख पति श्रवण रजक ने तत्काल डॉक्टर चंदन से संपर्क किया। जिसके बाद सीता बिरहोर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया। इसके साथ ही श्रवण रजक ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़िता को अपने निजी खर्च से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। प्रमुख पति श्रवण रजक ने कहा कि जब तक सीता बिरहोर पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता है,तब तक वे उसकी स्थिति...