अररिया, सितम्बर 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज सरसी मार्ग पर वायएनपी महाविद्यालय के समीप सोमवार की देर शाम को ट्रक-बाइक की टक्कर में घायल दूसरे की पूर्णिया में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी। मृतक 60 वर्षीय रामानंद टुड्डू फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा पंचायत के वार्ड एक निवासी था। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सोमवार को नरपतगंज थाना क्षेत्र के ख़ाब्दह निवासी नारायण मंडल और विद्यानंद टुडु एक ही बाइक पर सवार होकर पूर्णिया डीआईजी के यहां किसी केस के सिलसिले में गए थे। पूर्णिया से लौटने के दौरान रानीगंज सरसी मार्ग पर वाय एनपी कॉलेज के समीप नो एंट्री में खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया। इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्...