चतरा, जनवरी 16 -- चतरा संवाददाता चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग पर बेलगाछ के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान इटखोरी प्रखंड के प्रेमनगर निवासी रामचरण भुइयाँ के पुत्र दिलीप भुइयाँ के रूप में हुई है, वहीं उसका मित्र बिनोद भुईया गंभीर रूपसे घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलीप अपने दोस्त विनोद के साथ चतरा के इको पार्क घूमने गया था। पार्क घुम कर दोनों बाईक से वापस इटखोरी अपने घर लौट रहे थे, इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के भेड़िफार्म के समीप बेल गाछ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में उसके साथी विनोद का पैर टूट गया है, ...