मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा मार्ग स्थित कैलाश नगर मोड़ पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार आकाश, तौफीक और दुष्यंत बाइक सवार मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से मथुरा से वापस वृंदावन लौट रहे थे। मंगलवार शाम करीब सात बजे कैलाश नगर मोड़ के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाज के साथ बाइक टकराने पर राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को तत्काल रामकिशन मिशन हॉस्पिटल भिजवाया। जहां पहुंचने से पहले ही एक युवक ने दम तोड़ दिया, जिसकी पहचान आकाश पुत्र वहीद खान निवासी गौरानगर के रूप में हुई है। इस घटना में तौफीक पुत्र सलीम निवासी गौरानगर और दुष्यंत पुत्र मनोज निवासी पानीघाट घायल हुए हैं। जिस...