मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बशारथपुर में आयोजित शादी समारोह से लौटते समय पूराघाट मोड़ के पास सड़क बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बशारथतपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक तीन युवक वापस लौट रहे थे। पूराघाट मोड़ के पास सड़क पर तेज मोड़ और गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में घायल 21 वर्षीय अंशु की हालत गंभीर थी, उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि दो युवकों का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...